Madhya Pradesh

सिवनीः पुलिया के पास 100 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Seoni: Over 100 litres of illicit liquor seized near culvert, one arrested

सिवनी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मप्र के सिवनी जिले के थाना लखनादौन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर सिवनी हाईवे स्थित पुलिया के पास से एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि गाठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपित राजू उर्फ राजेन्द्र(23) पुत्र बसोडीलाल निवासी बंजारी, स्थाई पता तुमडीपार थाना धूमा को आज पकड़ा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से छह थैलों में भरी कुल 561 क्वार्टर (100.98 लीटर) देशी व विदेशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 65,000 आंकी गई है। पुलिस द्वारा आरोपित के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top