Uttar Pradesh

तृतीय यूथ एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता शिवांशु पटेल और यश्विनी काशी पहुंचे,स्वागत

5c614ca6a8487d10ae5a4667cfa04236_22379810.jpg

वाराणसी,28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहरीन में आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 के ताइक्वांडो पूमसे की मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले वाराणसी के होनहार खिलाड़ी शिवांशु पटेल और यश्विनी सिंह मंगलवार को अपने गृह नगर पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोनों युवा खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट से लेकर शहर तक खेल प्रेमियों, युवा खिलाड़ियों, परिजनों, प्रशिक्षकों और नागरिकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ दोनों का जोरदार अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में स्थानीय प्रशिक्षक चंद्रभान पटेल, बृजेश सिंह, वाराणसी जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रजत मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमित जायसवाल, अरविंद यादव, श्रीप्रकाश यादव सहित कई खेल अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर यश्विनी के माता-पिता अंशु सिंह और रामनरेश पटेल, शिवांशु के माता-पिता सरोज देवी और रामचंद्र पटेल ने भी अपने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व जताया। यश्विनी के विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रिंसिपल सुधा सिंह तथा एकेडमिक हेड नरेंद्र पांडेय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान विद्यालय के बच्चे, अध्यापक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को लेकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह और गर्व का माहौल रहा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top