Chhattisgarh

धमतरी : बांध कर रखें मवेशी, नहीं तो होगी कार्रवाई:महापौर रामू रोहरा

शहर की सड़कों में इस तरह से बैठे रहते हैं मवेशी।
बैठक को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा व आयुक्त पि्रया गोयल।

धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम धमतरी में मंगलवार को महापौर रामू रोहरा एवं आयुक्त प्रिया गोयल ने 28 अक्टूबर को शहर के पशुपालकों तथा आसपास के ग्राम पंचायतों के सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर व शहर सीमा क्षेत्र में बेसहारा मवेशियों की बढ़ती समस्या को नियंत्रित करना, सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम करना तथा गौठानों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करना था।

बैठक में महापौर रामू रोहरा ने कहा कि शहर में बेसहारा मवेशियों की उपस्थिति से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और कई बार दुर्घटनाओं की आशंका रहता है। उन्होंने उपस्थित पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें, बल्कि उन्हें गौठानों में रखें, जिससे उनकी देखरेख बेहतर ढंग से हो सके। निगम प्रशासन द्वारा गौठानों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पशुपालक सहयोग करें ताकि शहर स्वच्छ और सुरक्षित बन सके। बैठक के अंत में महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यदि सभी विभाग, ग्राम पंचायतें और नागरिक मिलकर कार्य करें, तो शहर और गांव दोनों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाया जा सकता है। केवल प्रशासनिक कार्रवाई से समस्या का समाधान संभव नहीं

आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार मवेशी पकड़ो अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन केवल प्रशासनिक कार्रवाई से समस्या का समाधान संभव नहीं है। इसके लिए नागरिकों और ग्रामीण क्षेत्रों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सचिवों को निर्देश दिए है कि वे नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र के गौठानों की स्थिति का निरीक्षण करें और पशुपालकों को समझाएं कि मवेशियों को खुले में छोड़ने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि आवारा मवेशियों की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी से अपने पशुओं की देखभाल करनी चाहिए। निगम का उद्देश्य किसी पर कठोर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि जनसहयोग से व्यवस्था को सुधारना है।

बैठक में उपायुक्त पीसी सार्वा, एमआईसी सदस्य निलेश लुनिया, पिंटू यादव, पार्षद ईश्वर सोनकर, गजेंद्र कंवर, पशु चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि एवं सभी संबंधित ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top