Jharkhand

ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल अधिकारी
जब्त ब्राउन शुगर

रामगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। गांजा, डोडा, नशीले इंजेक्शन के बढ़कर ब्राउन शुगर की तस्करी होने लगी है। पतरातु क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भुरकुंडा इलाके में छापेमारी की गई। दो मुहानी रिवर साइड के पास एक बोलेरो (जेएच 01 एएच 1869) को रोका गया। पुलिस को देखकर गाड़ी का चालक और एक अन्य सवार व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और तलाशी ली। पकड़े गए तस्करों में कौड़ी बरकाकाना निवासी राजेश कुमार बेदिया और चैनगड्डा निवासी महफूज आलम उर्फ राजन शामिल हैं। उनके पास से 9 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है।

सप्लायर से लेकर पहुंचता था ब्राउन शुगर

महफूज और राजन बिचौलिए के रूप में ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वे लोग डर कर भागने लगे थे। उनके पास मौजूद ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 1 लाख रुपए से अधिक है। तलाशी के दौरान महफुज आलम उर्फ राजन के पास से 4.77 ग्राम ब्राउन शुगर और राजेश कुमार बेदिया के पास से 4.3 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया। इस प्रकार दोनों के पास से कुल 9.07 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

महफुज का है आपराधिक इतिहास

महफूज आलम पहले भी नशे का बड़ा व्यापारी रह चुका है। उसने हजारीबाग, रामगढ़ और रांची जिले में ब्राउन शुगर की तस्करी की है। उसके खिलाफ रामगढ़ और हजारीबाग जिले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। कटकमसांडी में वर्ष 2023 में और बरकाकाना ओपी में वर्ष 2021 में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश