RAJASTHAN

जेडीए दस्ते ने सात बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

जेडीए

जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण दस्ते द्वारा सात बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा नगर निगम, यातायात पुलिस के साथ सामूहिक अभियान के तहत गोपालपुरा बाइपास को महेश नगर से कनेक्ट करने वाली 60 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-5 में स्थित गोपालपुरा बाइपास को महेश नगर से कनेक्ट करने वाली 60 रोड सीमा पर दोनों तरफ 2 किमी एरिया तक करीब 125 स्थानों पर बनाए गए चबूतरें, सीढिय़ां, रैम्प, लगाये गए थडियां, ठेलें, बांस-तम्बू, तिरपाल, टीनशेड़, होर्डिंग, साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। जोन-13 में स्थित आगरा रोड ग्राम बस्सी रीको के पास में बसाई जा रही नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्व में 21 अगस्त को ध्वस्त किया गया था। उक्त निजी खातेदारी की करीब 7 बीघा भूमि पर ” वेयर हाउस ” के नाम से पुन: बनाई गई ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top