जम्मू, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी ने मंगलवार को यहाँ आयोजित एक बैठक में कठुआ जिले के बनी क्षेत्र में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष तिलक राज बासा ने की। बैठक में सदस्यों ने इस घटना को सामाजिक सौहार्द और संविधानिक मूल्यों पर हमला बताया। सोसाइटी ने एक कड़े बयान में जिला प्रशासन से मांग की कि वह इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य आर.एल. कैथ ने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान पूरे देश के लिए अत्यंत दुखद और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह कार्य भारतीय संविधान की ‘प्रस्तावना’ और अनुच्छेद 14 में निहित समानता और गरिमा के मूल्यों का सीधा अपमान है। सोसाइटी ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और उस स्थल पर सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा