उधमपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
झज्जर कोटली में जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने 4.04 लाख नकद और चार वाहन जब्त किए। अवैध जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए झज्जर कोटली पुलिस ने कल देर रात नियमित गश्त के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया, जो ताश और पासे के साथ जुआ गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे।
छापेमारी के दौरान जुआ स्थल से ताश और पासे के साथ-साथ दांव की रकम (तिगड़ी) की राशि 1,07,180 बरामद की गई। आरोपियों की व्यक्तिगत तलाशी लेने पर पुलिस ने अतिरिक्त 2,97,300 नकद भी बरामद किया, जिससे कुल जब्ती 4,04,480 हो गई।
नकदी के अलावा।पुलिस ने चार वाहन भी जब्त किए जो घटनास्थल पर खड़े थे और आरोपी व्यक्तियों के थे। वाहनों में शामिल हैं, वोक्सवैगन पोलो (पंजीकरण संख्या एच आर26बीजे4544), हुंडई क्रेटा (पंजीकरण संख्या जेके 02डी जे0025), महिंद्रा एक्सयूवी (पंजीकरण संख्या जेके20 6566) और ऑडी ए4 (पंजीकरण संख्या जेके02सीजे 0063)। इन सभी पर जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्षेत्र में अवैध जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता