HEADLINES

कर्नाटक के चित्तपुर में प्रस्तावित आरएसएस के पथ संचलन को लेकर बुलाई गई शांति बैठक बेनतीजा समाप्त

Peace meeting

कलबुर्गी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले के चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन को लेकर विवाद के कारण ज़िले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे दखते हुए मंगलवार को शांति बनाए रखने के लिए ज़िला आयुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। हालांकि, बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बहस हो गई और बैठक बीच में ही समाप्त कर दी गई।

बैठक में संघ, भीम आर्मी, भारतीय दलित पैंथर्स और चलवाड़ी महासभा जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई और तीखी बहस छिड़ गई। यह बहस तब और बढ़ गई संघ ने अन्य संगठनों की उस मांग का विरोध किया कि आरएसएस को लाठी छोड़कर पथ संचलन निकालना चाहिए। इसके बाद बैठक बीच में ही समाप्त कर दी गई।

बैठक में आम सहमति न बन पाने के कारण कलबुर्गी जिला प्रशासन ने सभी संगठनों की लिखित राय एकत्र कर उच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्णय लिया है। कलबुर्गी उच्च न्यायालय में 30 अक्टूबर को सुनवाई होगी और न्यायालय के फैसले के आधार पर पथ संचलन पर निर्णय लिया जाएगा।—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top