Chhattisgarh

धमतरी:वनरक्षक भर्ती के पहले दिन दक्षता परीक्षण में 173 अभ्यर्थी पहुंचे, 827 अनुपस्थित रहे

बाबू पंढ़री राव कृदत्त स्टेडियम में आयोजित वनरक्षक भर्ती के दक्षता परीक्षण में लंबी कूद करते हुए अभ्यर्थी।

धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।शहर के आमा तालाब रोड स्थित बाबू पंढ़री राव कृदत्त स्टेडियम में मंगलवार से वनरक्षक भर्ती 2024 अंतर्गत पूर्व में शामिल अभ्यर्थियों का पुनः डिजिटल माध्यम से दक्षता परीक्षण कराया गया। जिसमें पहले दिन 1000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें केवल 173 अभ्यर्थी दक्षता परीक्षण के लिए पहुंचे। वहीं 827 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1484 पदों के लिए वनरक्षक भर्ती 2024 की प्रक्रिया पिछले साल 16 नवंबर से शुरू की गई थी। इसके तहत जिले के धमतरी वन मंडल के 49 एवं गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के 23 पदों सहित कुल 72 पदों पर वनरक्षक सीधी भर्ती के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण 25 नवंबर से आठ दिसंबर 2024 तक बाबू पंढ़ारी राव कृदत्त स्टेडियम आमातालाब के मैदान में किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने मैनुअल एवं कृत्रिम प्रकाश में दक्षता परीक्षण किया गया था। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी। इसके बाद विभाग ने निर्णय लिया कि शाम छह बजे के बाद मैनुअल एवं कृत्रिम प्रकाश से दक्षता परीक्षण देने वाले अभ्यर्थियों का पुनः डिजिटल टेक्नोलाजी सिस्टम के माध्यम से दक्षता परीक्षण कराया जाएगा।

इसी कड़ी में 28 अक्टूबर से इन सभी अभ्यर्थियों का दक्षता परीक्षण शुरू किया गया। यह प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी। पहले दिन 1000 अभ्यर्थियों को सुबह छह बजे से बुलाया गया था। जिसमें केवल 173 अभ्यर्थी दक्षता परीक्षण के लिए पहुंचे। वहीं कुल 827 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान चार इंवेंट लंबी कूद, 200 मीटर व 800 मीटर दौड़ और गोला फेंक करवाया गया। लंबी कूद में 140 महिला एवं सात पुरुष अभ्यार्थियों ने दक्षता परीक्षा दिया। वहीं 200 मीटर दौड़ में 21 एवं 800 मीटर दौड़ में 15 पुरुष अभ्यार्थियों ने दक्षता परीक्षा दिया। वन मंडलाधिकारी धमतरी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि पहले दिन कुल 173 अभ्यर्थी दक्षता परीक्षण में शामिल हुए हैं। अनुपस्थित अभ्यर्थी वैध कारण बताकर निर्धारित मापदंड के अनुसार आवेदन देंगे उन्हें आरक्षित दिवस को मौका दिया जाएगा।

इस दौरान एसडीओ धमतरी मनोज विश्वकर्मा, बिरगुड़ी एसडीओ एस एस नाविक, नगरी एसडीओ जितेंद्र कुमार सहायक वन संरक्षक बी के लकड़ा, रेंजर ओंकार सिन्हा, डिप्टी रेंजर ज्ञान चंद कश्यप सहित वन मंडल धमतरी के सभी अधिकारी – कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top