
जबलपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । घमापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संपत्ति विवाद के चलते अपने बड़े भाई और भाभी की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी बबलू चौधरी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को कटनी के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आरोपी तीन दिन से फरार था उसकी तलाश में कई टीमें लगीं हुईं थीं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बबलू चौधरी कटनी रेलवे स्टेशन में खड़ा हुआ है और ट्रेन से भागने की फिरार में है लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे दबोच लिया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी बबलू चौधरी ने संपत्ति विवाद के चलते तीन दिन पहले 24 अक्टूबर की सुबह उसने अपने ही बड़े भाई संजय चौधरी और भाभी बबीता चौधरी पर चाकू से 53 वार कर उनकी हत्या कर दी थी। वारदात के समय दंपत्ति का छोटा बेटा 6 वर्ष घर पर मौजूद था। उसने अपनी आंखों से यह भयावह घटना देखी बच्चे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
