Chhattisgarh

धमतरी : ससुर व दामाद ने चाकू मारकर की युवक की हत्या, आरोपितों को हुआ जेल

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार आरोपित दामाद व ससुर।

धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पारिवारिक विवाद व पत्नी के बीच आपसी रंजिश के चलते दामाद व ससुर ने मिलकर एक युवक की चाकू मारकर दर्दनाक हत्या कर शव को गांव में ही फेंक दिया था। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में मगरलोड ब्लाक के ग्राम झुरातराई निवासी भानुप्रताप मंडावी उम्र 24 वर्ष की खून से सनी लाश 25 अक्टूबर को मिली। शव मिलने की जानकारी मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस में दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल की जांच कर प्रथम दृष्टयां पुलिस इसे हत्या करार दिया। इधर पुलिस ने मृतक के भाई राकेश मंडावी की रिपोर्ट पर धारदार हथियार से उनके भाई पर प्राणघातक वार कर हत्या करने वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आरोपितों को ढूंढ रही थी। पुलिस, सायबर व एफएसएल टीम लगातार तकनीकी साक्ष्य ढूंढकर संदिग्ध व्यक्तियों तक पहुंची और पूछताछ के दौरान संदेही मुकेश विश्वकर्मा एवं उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की, तो मृतक भानूप्रताप मंडावी की चाकू मारकर हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपित मुकेश विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि, उसने पारिवारिक विवाद एवं पत्नी से जुड़ी आपसी रंजिश के चलते मृतक भानूप्रताप पर चाकू से वार किया। वहीं उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा ने भी घटना के दौरान मृतक पर दो बार चाकू से हमला किया, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त स्टील का सब्जी काटने वाला चाकू, घटना के समय प्रयुक्त सामान को गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में मुकेश विश्वकर्मा 26 वर्ष आमापारा कुराल्ठेमरी, थाना नरहरपुर, जिला कांकेर और दुर्जन विश्वकर्मा 41 वर्ष ग्राम माकरदोना, थाना केरेगांव जिला धमतरी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top