Uttar Pradesh

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर होने वाली रन फाॅर यूनिटी की रूपरेखा तय

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाली 'यूनिटी रन' की रूपरेखा तय

भाजपा की बैठक में तैयारियाें काे दिया गया अन्तिम रूप

हरदोई, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) भाजपा के पदाधिकारियों की व्यवस्था बैठक मंगलवार को पिहानी चुंगी स्थित डी ए वी स्कूल में आयाेजित कर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फाॅर यूनिटी की तैयारियाें काे अन्तिम रूप दिया गया। यह दाैड़ हरदोई विधानसभा में हाेगी।

बैठक में विधानसभा रन फाॅर यूनिटी प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि यह दौड़ देश की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी। संयोजक अतुल सिंह ने बताया पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे दौड़ की व्यवस्थाओं का समुचित निरीक्षण करें और अधिक से अधिक स्थानीय नागरिकों, विशेषकर युवाओं को इसमें जोड़ें। पदयात्रा के लिए चार पड़ाव बनाए जाएंगे, प्रत्येक पड़ाव पर सम्मान एवं प्रोत्साहन-कार्यक्रम होगा। बैठक का उद्देश्य सरदार पटेल के एकता एवं राष्ट्रनिर्माण-संदेश को प्रत्येक गाँव-नगर तक पहुँचाना था। साथ ही आत्मनिर्भर भारत’, नशा-मुक्ति, स्वदेशी अपनाने जैसी शपथ कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगी।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर, ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, धनंजय मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, शशांक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी प्रबुद्ध वर्ग संयोजक अविनाश मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह, अजीत उपाध्याय, देश दीपक दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पाल वर्मा और मुकेश गुप्ता मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top