
धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के दो थाना क्षेत्रों से शुक्रवार को दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवारा में 15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, वहीं भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुपेला में सात साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम तर्रागोंदी में एक 20 वर्षीय युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पहली घटना ग्राम सुपेला की है, जहाँ शुक्रवार सुबह सात वर्षीय बालक सीतांशु पिता नीलकंठ देवांगन अपने साथियों के साथ भांठापारा तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। जब तक आसपास के लोग पहुँचे, तब तक सीतांशु की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु कुरुद अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी समीर तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है।
दूसरी घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवारा से सामने आई, जहाँ 15 वर्षीय तनीषा यादव, जो भोयना स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गुरुवार को वह स्कूल गई थी, जबकि माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए थे। शाम को जब उसका भाई घर लौटा तो देखा कि तनीषा म्यांर में चुनरी के फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। तीसरी घटना ग्राम तर्रागोंदी की बताई जा रही है, जहाँ एक 20 वर्षीय युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लगातार सामने आ रही आत्महत्या और हादसे की घटनाओं ने जिले में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा