मुंबई, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी स्थित सरावली गांव के एक कारखाने में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
भिवंडी निज़ामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खरबे ने बताया कि सरावली गांव में रंगाई के कारखाने में आज सुबह आग लग गई थी। मौके पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई और कारखाने में काम कर रहे मजदूर तत्काल सुरक्षित बाहर निकल गए। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ाँ तत्काल मौके पर पहुँची और आग पर काबू पा लिया है । इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ,लेकिन कारखाने का सामान जलकर राख हो गया। भिवंडी पुलिस स्टेशन की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव