
झज्जर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के बाद से प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। महीने के 28 दिनों में से केवल पांच दिन ही बहादुरगढ़ वासियों को साफ हवा नसीब हुई है। इसके अलावा एक्यूआई छह दिन येलो जोन में, आठ दिन ऑरेंज और आठ दिन रेड जोन में दर्ज हुआ। यह हवा सांस लेने के लिए बेहद खतरनाक है। इससे लोगों को खांसी, जुकाम जैसी शिकायतें हो रही हैं। वहीं प्रदूषण के मामले में बहादुरगढ़ लगातार पहले और दूसरे नंबर पर आ रहा है।
मंगलवार को भी बहादुरगढ़ देशभर में दूसरे नंबर पर रहा। एक्यूआई 352 दर्ज हुआ। इससे पहले सोमवार को एक्यूआई 381 पर पहुंच गया था।
बहादुरगढ़ की हवा देशभर में सबसे ज्यादा जहरीली हो गई है। प्रदूषण के मामले में पहले नंबर पर हरियाणा का ही रोहतक शहर रहा। यहां का एक्यआई 355 दर्ज हुआ। लोगों के लिए खुले में सांस लेना भी आफत हो गया है। सुबह से शाम तक क्षेत्र में स्मॉग छाया रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी प्रदूषण बढ़ने के पीछे छठ महापर्व पर हुई आतिशबाजी और हवा की गति कम होने को मान रहे हैं। लोगों को आंखों में जलन, थकावट, सांस लेने में परेशानियां कहीं ज्यादा होने लगी है। अभी सीएक्यूएम की ओर से ग्रैप-3 लागू नहीं किया गया है।
प्रदूषण कम नहीं होता है तो यह चरण भी लागू हो जाएगा। सोमवार रात को हवा की गति 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। इसके कारण मंगलवार सुबह एक्यूआई 343 दर्ज हुआ। इसके बाद हवा की गति मंद पड़ गई तो शाम 4 बजे एक्यूआई फिर से बढ़ते हुए 352 दर्ज किया गया। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रही। बहादुरगढ़ में प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है। रात के समय यह इससे भी अधिक हो जाता है। ऐसे में आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। चिकित्सक बच्चे व बुजुर्गों को सुबह-शाम की सैर करने से मना कर रहे हैं।
प्रदूषण के कारण लोगों को सिरदर्द की भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया का कहना है कि अभी प्रदूषण में कमी आने की संभावना नहीं है। शहर में नगर परिषद, औद्योगिक क्षेत्र में एचएसआईआईडीसी की ओर से टैंकरों के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। शहर में एंटी स्मॉग गन से भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
