
झज्जर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में सड़क किनारे फड़ी लगाने वाली महिला को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) द्वारा बुलडोजर की सहायता से उठाकर फेंकने का मामला तूल पकड़ने के बाद उच्च पुलिस अधिकारियों ने एसीपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एसीपी (यातायात) के पद से हटाकर पुलिस आयुक्त कार्यालय झज्जर से अटैच तो कर दिया गया ताे मंगलवार काे मंगलवार को कुछ सियासी लोगों ने बहादुरगढ़ में प्रदर्शन किया।जनप्रतिनिधियाें की मांग है कि दिनेश को पद पर बहाल किया जाए। कांग्रेस नेता रवि खत्री यह नेतृत्व में कुछ युवा सड़कों पर उतरे और दिनेश कुमार को यातायात पुलिस का प्रभार दोबारा देने की मांग की। युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने बहादुरगढ़ में झज्जर मोड़ से लाल चौक तक विभाग के अधिकारियों के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक राठी ने कहा कि एसीपी दिनेश कुमार ने शहर में यातायात व्यवस्था में काफी सुधार किया है। शुक्र बाजार में भी उनका मकसद किसी को परेशान करना नहीं था बल्कि सड़कों से अतिक्रमण हटाना था। ताकि सड़क पर आवागमन आसानी से हो सके। सब्जी वालों को जेसीबी द्वारा सड़क से हटाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि पटेल नगर में लगने वाले शुक्र बाजार (साप्ताहिक बाजार) में सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया था। इसका वीडियो भी उन्होंने खुद बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। बता दें कि दिनेश कुमार इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं। वह बहादुरगढ़ में ट्रैफिक एसएचओ भी रहे हैं। फरवरी 2025 में उन्होंने बहादुरगढ़ में एसीपी का पदभार संभाला था। इससे पहले जब वह यातायात पुलिस एसएचओ थे तो उस समय भी उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।
शहर में एसीपी दिनेश बॉक्सर के समर्थन में मंगलवार को प्रदर्शन देखने को मिला। युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उच्च पुलिस अधिकारियों के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की और दिनेश बॉक्सर को एसीपी यातायात के रूप में बहाल करने की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग को जल्द नहीं माना गया तो अगला कदम बड़े आंदोलन के रूप में उठाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज