HEADLINES

ईरान में बंधक बनाए गए चारों गुजराती सकुशल स्वदेश लौटे

All four Gujaratis held hostage in Iran return home safely

गांधीनगर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ईरान में बंधक बनाए गए गांधीनगर जिले के चारों लोगों की आखिरकार सकुशल भारत वापसी हो गई है। चारों दिल्ली होते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से 2 लोगों को स्थानीय अपराध शाखा-1 के कार्यालय लाया गया, जबकि दो अन्य की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ये चारों डंकी रूट के जरिये ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे, लेकिन सफर के दौरान ईरान में इनका अपहरण कर लिया गया था। अपहरकर्ताओं ने इन्हें बंधक बनाकर परिवार वालों से फिरौती मांगी थी। पुलिस चारों लोगों से पूछताछ करेगी। मानसा के वर्तमान विधायक जे.एस. पटेल और पूर्व विधायक अमित चौधरी भी स्थानीय अपराध शाखा कार्यालय में मौजूद हैं।

मानसा विधायक जे.एस. पटेल ने बताया कि बापूपुरा और बड़पुरा गांव के चौधरी अनिल कुमार, चौधरी निखिलकुमार रमनभाई, चौधरी अजयकुमार कांतिभाई और चौधरी प्रियाबेन अजयकुमार ऑस्ट्रेलिया के लिए निकले थे। इन्हें एजेंट तीन अलग-अलग देशों में ले गया था। बाद में ईरान में इनका अपहरण कर लिया गया और इनके साथ मारपीट की गई। परिवार और सरपंच ने पूरा मामला मेरे सामने रखा। मैंने इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सामने रखा। अब उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट से उनके परिवार से बात की गई।

बापूपुरा गांव के सरपंच प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी, विधायक जे.एस. पटेल और पूर्व विधायक अमित चौधरी को हमारे बच्चों को वापस लाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी हमारे गांव के युवाओं को बचाने और उन्हें भारत लाने के लिए धन्यवाद देता हूं।

वीडियो भेज मांगी थी फिरौती

बाबा नाम के एक व्यक्ति ने इनके परिवार के सदस्यों को फोन किया और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। परिवार के सदस्यों को एक वीडियो भेजा गया था, जिसमें अपहृत लोगों को नग्न कर जमीन पर लिटाया गया था। उनके चेहरे और हाथ कपड़े से बंधे थे। लोगों के शरीर पर लाल स्याही के निशान भी दिखाई दे रहे थे।

—————————–

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top