

जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की शिकायतें निगम की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता और दक्षता को दर्शाती हैं, इसलिए हर शिकायत का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने 30 दिन से ज्यादा पेंडेसी होने पर संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही ऑनलाइन पेंडेंसी की नियमित समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित करने के भी आदेश दिए गए।
बाजारों में दो डस्टबिन अनिवार्य, वार्ड प्रभारी करें नियमित मॉनिटरिंग
बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि वार्ड प्रभारी प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें और गंदगी मिलने पर संबंधित सफाई निरीक्षक एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। जहां भी दुकानों के बाहर कचरा पाया जाए, वहां तुरंत चालान किया जाए और बार-बार उल्लंघन पर दुकान सीज करने की कार्रवाई की जाए। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि यह शहर हमारा अपना है, इसकी स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
ओपन कचरा डिपो होंगे खत्म, पर्यटन स्थलों के बाहर तैनात होंगे सफाईकर्मी
डॉ. पटेल ने सभी जोन उपायुक्तों से उनके क्षेत्र के ओपन कचरा डिपो की सूची तलब की और निर्देश दिए कि इन्हें मिशन मोड पर समाप्त कर सौंदर्यकरण कार्य कराया जाए। साथ ही शहर में पर्यटन स्थलों के बाहर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो कि आमजन को सड़क पर कचरा फैलाने से रोकेंगे। स्मार्ट सिटी कैमरों और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से सड़क पर कचरा फेंकने वालों की पहचान कर कठोर चालान कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। डॉ. निधि पटेल ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास ओपन डिपो न बनने दें और कचरा केवल निगम के हूपर में ही डालें। यदि कोई व्यक्ति खुले में कचरा फेंकता है तो उसे रोकें और आवश्यकता पडऩे पर निगम के सीएसआई या एसआई को सूचित करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश
