Haryana

गुरुग्राम: रिटायर्ड पेंशनर्स को नवम्बर में देना होगा जीवित होने का प्रमाण पत्र

-पेंशनरों के लिए तय हुई तिथियां, अब घर बैठे भी दे सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार से रिटायर्ड पेंशनर्स को अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए नवम्बर माह में अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र देना है। जिला कोषाधिकारी नैन्सी यादव ने मंगलवार को बताया कि खजाना, उप-खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को खजाना कार्यालयों में अपना बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण पत्र देना होता है| पेंशनर्स अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से भी घर बैठे अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

खजाना कार्यालय गुरुग्राम से लगभग आठ हजार पेंशनर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ए, बी, सी, डी से जिन पैंशनरों का नाम शुरू होता है, उनको दिनांक 3, 4, 6 व 7 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए आना है। जिन पेंशनर्स का नाम ई, एफ, जी, एच, आई व जे से शुरू होता है, ऐसे सभी पेंशनर 10, 11, 12, 13 व 14 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं। जिन पेंशनर्स के नाम का पहला अक्षर के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर से शुरू होता है, वे सभी पेंशनर दिनांक 17, 18, 19, 20 व 21 नवम्बर को खजाना कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं। अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड से नाम शुरू होने वाले सभी पेंशनर दिनांक 24, 25, 26, 27 व 28 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

सभी पेंशनर्स से अनुरोध है कि उपरोक्त अनुसार निश्चित की गई तिथियों को ही खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देने आएं, जिससे भारी भीड़ से बचा जा सके। हरियाणा सरकार के जो पेंशनर उप-खजाना सोहना, फर्रूखनगर व पटौदी से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उनको अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित उप-खजाना कार्यालयों में ही देना है। जीवन प्रमाण पत्र के लिए खजाना कार्यालय में जाते वक्त सभी पेंशनर अपने साथ पैन कार्ड, पीपीओ, आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर आएं। पारिवारिक पेंशनरों को अपना पुन: विवाह न करने का प्रमाण पत्र भी देना होगा। आश्रित बच्चे जो पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें परिवार पहचान पत्र के अनुसार अपना आय प्रमाण पत्र भी देना जरूरी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top