
बिजनौर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पत्नी से विवाद और ससुराल पक्ष द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजनौर के अफजलगढ़ ब्लॉक के भवानीपुर गांव में सोमवार देर रात 28 वर्षीय मुनेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मुनेश कुमार पुत्र मुरारी सिंह नगर के एक पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता था। उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व रामपुर जिले के चाऊपुरा गांव निवासी पूनम देवी से हुई थी। मुनेश की दो बेटियां हैं, जिनमें सिद्धि छह वर्ष और निधि दो वर्ष की हैं।
मृतक के बड़े भाई दिनेश कुमार ने बताया कि पूनम देवी भैया दूज के त्योहार पर मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। सोमवार को मुनेश ने अपनी ससुराल में फोन कर पत्नी के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि वह मायके नहीं पहुंची थी, बल्कि काशीपुर, उत्तराखंड में किसी परिचित के साथ किराए के कमरे में रह रही थी।
दिनेश कुमार के अनुसार, सोमवार शाम ससुराल पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों ने मुनेश को फोन कर कासमपुर गढ़ी बस स्टैंड बुलाया, जहां उनके बीच विवाद हुआ। इसके बाद ससुराल पक्ष ने मुनेश को समाधान के लिए थाना क्षेत्र के पर्वतपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में बुलाया। वहां भी आधा दर्जन लोग अवैध हथियारों के साथ खड़े थे, जिससे मुनेश डरकर अपने घर भाग आया। मुनेश ने घर आकर अपने भाई दिनेश कुमार को पूरी घटना बताई। तभी ससुराल पक्ष के लोग वाहन से मुनेश के घर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस घटना से भयभीत होकर मुनेश ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया और पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मुनेश कुमार को नीचे उतारा और नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर जांच के उपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र