Haryana

पानीपत: बिजली के टॉवर पर लटक युवक ने की आत्महत्या

पानीपत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव सिवाह में मंगलवार को चौटाला रोड पर दोपहर के समय खेतों में हाई वोल्टेज बिजली की लाइन के टावर पर चढ़कर एक अज्ञात युवक ने आत्महत्या कर ली। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब ऊपर लटके युवक को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों को फोन करके लाइन को बंद कराया।

चांदनी बाग थाना प्रभारी गौरव ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष की है, लेकिन युवक की किसी भी ग्रामीण ने पहचान नहीं की। सिर्फ हाथ पर गुर्जर गुदा हुआ है। इसके अलावा युवक के पास पहचान के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देकर युवक की तस्वीरें साझा की हैं, ताकि उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक की पहचान के लिए लगातार प्रयास जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top