Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा:जनदर्शन में सुनी गई समस्याएं, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

जनदर्शन में सुनी गई 38 आवेदनों की समस्याएं, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं, शिकायतें और मांगें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।

जनदर्शन में कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें राशन कार्ड बनवाने, सीमांकन कराने, भूमि पट्टा दिलाने और विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभ से संबंधित आवेदन प्रमुख रहे।

तहसील अकलतरा के ग्राम अमरताल निवासी ललिता देवी दिवाकर ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि दिलाने का अनुरोध किया, जबकि तहसील सारागांव के ग्राम चोरिया निवासी गोपाल प्रसाद साहू ने फौती नामांतरण से जुड़ा आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर महोबे ने दोनों ही प्रकरणों सहित अन्य सभी आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि जनदर्शन आम नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए समस्याओं का सीधा समाधान संभव हो पाता है। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनदर्शन में प्राप्त हर आवेदन का निराकरण पारदर्शी और जनहित में किया जाए।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top