Bihar

बिहार के बेतिया में वाहन की टक्कर से दो युवक की मौत

वाहन के टक्कर से दो युवक की मौत

बेतिया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

बेतिया पुलिस ज़िला स्थित गौनाहा से नरकटियागंज मुख्य पथ में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई है।

दोनों मृतक की पहचान बेलवा गांव के वार्ड नंबर सात निवासी रामप्रीत महतो के पुत्र राहुल महतो (25) वर्ष व वशिष्ट महतो के पुत्र करण महतो (12) वर्ष के रूप में हुई है।

दोनों मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे बेलवा छठ घाट से लौटने के बाद अपने गांव बेलवा से नरकटियागंज के तरफ किसी काम से जा रहे थे।

उसी क्रम में अजिया शेरवा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से यह घटना घट गई। बाइक पर दोनों सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धीरे-धीरे घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस घटना को लेकर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष विक्रमा चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से दोनों युवकों की मौत हुई है। आगे उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाना गौनाहा को दी गई। घटनास्थल पर थाना पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।

गौनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृत दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है। इसको लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top