
कार्यशाला में बताएंगे गांव के विकास का माॅडल
बागपत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के सात गांवाें के प्रधानाें को दिल्ली में अपने-अपने गांव के विकास की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। 30 अक्टूबर को यह कार्यशाला नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में होगी।
कार्यशाला में आमंत्रित किए गए इन सभी प्रधानाें ने अपने-अपने गांव में बेहतर तरीके से विकास किया है। इनमें फैजपुर निनाना गांव की युवा प्रधान प्रीति देवी ने गांव में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, मॉडल स्कूल, जिला स्तरीय पशु चिकित्सालय, हाइटेक पंचायत कार्यालय आदि का निर्माण और गांव में सीसीटीवी कैमरे व सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और जागरूक करने के लिए एलाउंसमेंट की विशेष व्यवस्था सहित कई सुविधाओं का विकास किया है। इसी प्रकार अन्य गांवाें में भी प्रधानाें ने विकास किया है।
दिल्ली की कार्यशाला में खेकड़ा ब्लॉक के चार गांवों रावण उर्फ बड़ागांव, सुनहेड़ा, सुभानपुर और बसी गांव, पिलाना ब्लॉक से पिलाना, छपरौली ब्लॉक से टांडा, बागपत ब्लॉक से फैजपुर निनाना गांव के प्रधान शामिल हैं।
————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
