
हिसार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा की टीम ने मंगलवार को अभियान की शुरुआत सिरसा चुंगी क्षेत्र से की और वहां से अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने सेक्टर-14 मार्केट और राजगुरु मार्केट गोल चौक से भी अतिक्रमण हटवाया। अभियान के तहत डाबड़ा चौक से लेकर औद्योगिक क्षेत्र के पास पुल तक का क्षेत्र भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तोशाम रोड पर खड़ी ईंटों की ट्रॉली को भी वहां से हटवाया गया, क्योंकि उससे सफाई व्यवस्था और यातायात दोनों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसके अतिरिक्त टीम ने मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए न्यू ऋषि नगर से गली में किए गए अतिक्रमण को भी हटाया। तहबाजारी इंचार्ज ने बताया कि सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल पुल तक सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया। अभियान के दौरान तहबाजारी टीम के साथ जेई राज कुमार भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर