CRIME

जांजगीर-चांपा पुलिस ने शातिर ठग पंचराम निषाद को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिले की साइबर सेल और पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से ठगी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर ठग पंचराम निषाद उर्फ पंचू पिता गणेश राम निषाद (37 वर्ष) को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से लगभग 5 लाख 19 हजार 930 रुपये की चोरी की संपत्ति, जिसमें सोना-चांदी के जेवर, एक स्कूटी और मोबाइल शामिल हैं, बरामद की गई है।

पंचराम निषाद पर जांजगीर-चांपा, दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार और बालोद सहित कई जिलों में चोरी और ठगी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपित घरों में कम कीमत में छड़, सीमेंट और ईंट बेचने का झांसा देकर लोगों को धोखा देता था।

पुलिस के अनुसार आरोपित नई या अधूरी बनी इमारतों को देखकर योजना बनाता था। वह खुद को बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर बताकर कम दाम में छड़-सीमेंट देने का लालच देता था। घर के किसी सदस्य को किसी बहाने बाहर ले जाकर कुछ दूर छोड़ देता, फिर वापस घर लौटकर रिश्तेदार के नाम पर नकदी या गहने ठगकर फरार हो जाता था। अगर घर खाली मिलता, तो वह चोरी की वारदात करता था। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपित टोपी और गमछा पहनकर चेहरा ढकता था और बिना नंबर की मोटरसाइकिल से वारदात करता था। वह हर दिन अपना ठिकाना बदल देता था, जिससे उसकी तलाश मुश्किल हो गई थी।

साइबर सेल टीम ने 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी जांच के साथ मुखबिर की मदद से आरोपित की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर महासमुंद जिले के सरायपाली से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा और नवागढ़ के अलावा आसपास के जिलों में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।

जिला जांजगीर चांपा में दर्ज अपराधों में थाना बिर्रा में 9 जुलाई 2025 को ग्राम नकटीडीह में कम दाम में सीमेंट-छड़ देने के बहाने 1 लाख 24 हजार रुपये की ठगी की गई थी। थाना नवागढ़ में 5 अक्टूबर 2025 को ग्राम राछाभांठा में घर के अकेले सदस्य को बहला-फुसलाकर सोने-चांदी के जेवर चोरी किए गए थे। इसी तरह 24 अक्टूबर 2025 को ग्राम राछाभांठा में एक महिला को सस्ता सीमेंट दिलाने का बहाना कर घर से बाहर भेजकर 12 हजार रुपये नगद और पांच तोले सोने की माला चोरी की गई। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने बिलाईगढ़, दुर्ग, धमतरी, बालोद और बलौदा बाजार में भी इसी तरह की घटनाएं की हैं। राज्यभर के 17 से अधिक थानों में पंचराम निषाद के खिलाफ ठगी और चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपित 2024 में धमतरी जेल में बंद था, जहां इलाज के बहाने अस्पताल ले जाए जाने पर वह फरार हो गया था। तब से वह लगातार ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

बरामद संपत्ति में चांदी के जेवर 1113 ग्राम कीमत 1 लाख 66 हजार 950 रुपये, सोने के जेवर 23.950 ग्राम कीमत 2 लाख 96 हजार 980 रुपये, एक स्कूटी कीमत 50 हजार रुपये और एक मोबाइल कीमत 6 हजार रुपये शामिल हैं। कुल बरामद संपत्ति 5 लाख 19 हजार 930 रुपये बताई गई है।

इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक योगिता खापर्डे के मार्गदर्शन में किया गया। ऑपरेशन में साइबर प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय साहू और साइबर टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top