CRIME

जाैनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 1 करोड़ की एमडीएमए सामग्री, 1.10 लाख नकद और एक कार बरामद

बरामद हुआ सामान
गिरफ्तार आरोपित पुलिस अभिरक्षा में

–एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया, गिराेह से जुड़े लाेगाें की जानकारी जुटा रहे हैं

जौनपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने मादक पदार्थ एमडीएमए बनाने और उसकी तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 300 ग्राम एमडीएमए और इसे बनाने की सामग्री, 1.10 लाख रुपये नकद और एक कार बरामद किया है। बरामद सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट, गामा, एसओजी और थाना बरसठी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। 27 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना बरसठी क्षेत्र के ग्राम पाली स्थित एक घर से तीनों अभियुक्तों को एमडीएमए बनाते हुए पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 300 ग्राम निर्मित एमडीएमए, 1 किलोग्राम सोवा पाउडर, 15 किलोग्राम कास्टिक सोडा, 6 किलोग्राम ब्लैक पेपर और 500 ग्राम सफेद रैपर जैसी एमडीएमए बनाने की सामग्री मिली। बरामद सामग्री की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्त, 1.10 लाख रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (रजि. नं. UP50 BW 9880) भी जब्त की गई।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभीत तिवारी है। अभीत तिवारी पहले भी 1 मार्च 2025 को गुरुग्राम के डीएलएफ थाना क्षेत्र से एमडीएमए मामले में जेल जा चुका है। इस गिरोह के अन्य सदस्य संदीप तिवारी, घनश्याम सरीज, लवीशंकर मिश्रा और संजय सिंह जेल में बंद हैं।

अभियुक्त अभीत तिवारी ने पूछताछ में पुलिस काे बताया कि उसे एमडीएमए बनाने का तरीका उसके केमिकल इंजीनियर चाचा संदीप तिवारी ने सिखाया था। अभीत ज्यादातर एमडीएमए की सप्लाई मुंबई और हरियाणा में करता था, जबकि जौनपुर में भी कुछ व्यक्तियों को इसकी आपूर्ति करता था। ये जनपद में लगभग एक माह से सक्रिय थे। पुलिस इस गिराेह के ठिकानाें और ग्राहकाें की पतासाजी कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top