CRIME

जालौन : डकैती की योजना बनाते 6 आराेपित गिरफ्तार

आरोपी

उरई, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में कोंच थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे 6 आराेपिताें को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आराेपिताें में उरई निवासी केशव सिंह यादव उर्फ सोनू, अमरीश मिश्रा, कानपुर नगर के उस्मान रसूल, इमरान उर्फ अफरोज, जुनैद और मुहम्मद नफीस शामिल हैं। इन सभी काे उस वक्त पकड़ा गया है जब कोंच थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार में बैठे लोगाें काे रोकने का प्रयास किया गया तो वे लोग भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सभी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आराेपिताें के कब्जे से बिना नंबर की कार, चोरी में इस्तेमाल करने वाले औजार, चाबियों का गुच्छा, तमंचा मय कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

उनकी कार और उनके पास तलाशी में डकैती और चोरी करने में प्रयाेग आने वाला सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में आराेपिताें ने बताया कि वे कोंच इलाके में एक बड़ी डकैती करने की याेजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है।

एसपी ने बताया कि इन आराेपिताें के पकड़े जाने से जिले और आस-पास के इलाकों में होने वाली डकैतियों और चोरी की कई अनसुलझी घटनाओं पर से पर्दा उठने की उम्मीद है। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top