
उत्तर 24 परगना, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा सुरक्षा बल की 145वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पेट्रापोल, उत्तर 24 परगना जिले से एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 2.45 करोड़ रूपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है।
बीएसएफ के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की एक वाहन जांच टीम ने बेनापोल (बांग्लादेश) से भारत में प्रवेश कर रहे एक खाली ट्रक को रोका। जांच के दौरान वाहन से दो हरे रंग के पैकेट बरामद हुए, जिनमें 08 सोने के टुकड़े (06 बार और 02 बिस्कुट) छिपाकर रखे गए थे। बरामद सोने का कुल वजन 1974.540 ग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2.45 करोड़ रूपये आंका गया।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने लालच में यह सोने की खेप भारत लाने के लिए सहमति दी थी। गिरफ्तार व्यक्ति, सोना और ट्रक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ ने कहा कि यह कार्रवाई भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध गतिविधियों और तस्करी को रोकने के प्रति उनकी सतर्कता और दक्षता का एक और उदाहरण है।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा और हर प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने सीमा क्षेत्र के निवासियों से अपील की कि यदि उन्हें सोने की तस्करी या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि की कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर कॉल करें या व्हाट्सऐप/वॉइस मैसेज 9903472227 पर भेजें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विश्वसनीय सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय