कोलकाता, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में हमले के मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राकेश सिंह और उनके बच्चों के खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद अब उनकी नाबालिग बेटी ने पलटवार करते हुए फ्लैट मालिक के बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, फ्लैट मालिक चंदू खान के बेटे को भाजपा नेता की बेटी की शिकायत पर हिरासत में लिया गया है। कसबा थाने के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी हिरासत की मांग करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सोमवार को हुई झड़प में राकेश सिंह की नाबालिग बेटी की कोई भूमिका थी या नहीं।
इस संबंध में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज हमें एक प्रत्यावेदन प्राप्त हुआ है। भाजपा नेता की बेटी ने यह शिकायत दर्ज कराई है। आरोपित को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों की अलग-अलग जांच की जा रही है।
इससे पहले, सोमवार को कोलकाता के कसबा इलाके में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के भीतर तोड़फोड़ और हमले के आरोप में भाजपा नेता राकेश सिंह और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया था, जबकि नाबालिग बेटी को भी इसी मामले में हिरासत में लिया गया था।
फ्लैट मालिक चंदू खान के बेटे राजर्षि खान ने आरोप लगाया था कि राकेश सिंह चौथी मंजिल पर रहते हैं, लेकिन उन्होंने हमारी तीसरी मंजिल वाली फ्लैट पर कब्जा कर रखा है और अपना सामान वहीं रख दिया है। जब हमने किराया चुकाने के बाद मजदूरों से उनका सामान हटवाने की कोशिश की, तो 8-9 लोग हथियार लेकर आए और मेरे पिता व भाई पर हमला किया। उन्होंने बंदूक की बट से मारा और चाकू से भी हमला किया। मेरे पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, अब भाजपा नेता की बेटी ने राजर्षि खान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि, इससे पहले सितंबर में राकेश सिंह को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डब्ल्यूपीपीसीसी) के कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर