Chhattisgarh

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर प्रधानमंत्री के संदेश ने जगाई नई प्रेरणा

शिवसिंह वर्मा आदर्श विद्यालय में उपस्थित अतिथि।

धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के आह्वान पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी में वंदे मातरम् गीत के स्मरणार्थ विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी संदेश का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया, जिसमें उन्होंने वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुईं।

उन्होंने कहा कि “150 वर्ष पूर्व बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रभावना, अस्मिता और आज़ादी का घोष है। इस गीत ने भारतवासियों के हृदय में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्वलित की और गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का साहस दिया। आज जब हम इसके 150 वर्ष मना रहे हैं, तो यह हम सबके लिए गर्व और संकल्प का क्षण है कि हम आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।” रंजना साहू ने कहा कि वंदे मातरम् ने भारतीय समाज को एकता के सूत्र में बाँधा और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिरोध का स्वर बना। यह गीत आज भी युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करता है।

विद्यालय की प्राचार्य मैथ्यू मैडम ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम् हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है और हमें सदैव यह प्रेरणा देता है कि मातृभूमि की सेवा सर्वोपरि है। इस अवसर पर रुक्मणी सोनकर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा