Sports

महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पहुंची चंडीगढ़, हुआ स्वागत

महिला क्रिकेटराें का माेहाली हवाई अड्डे पर स्वागत करते पंजाब के वित्त मंत्री व प्रशंसक

चंडीगढ़, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल और अमनजोत कौर का शुक्रवार को घर लौटने मोहाली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़्डे पर स्वागत किया गया। पंजाब सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल चीमा तथा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने उनका स्वागत किया।

हरलीन और अमनजोत शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरीं। यहां परिवार और प्रशंसकों की भारी भीड़ ने दोनों का स्वागत किया। हवाई अड्डे के बाहर सडक़ों पर भी लोग दोनो महिला खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए खड़े थे। अमनजोत और हरलीन को फूलों और पोस्टर से सजाई खुली जिप्सी में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मोहाली में उनके घर तक छोड़ा जाएगा।

हवाई अड्डे पर हरलीन ने कहा कि उन्हें परिवार का काफी सहयोग रहा है। जिससे उन्हें आगे खेलने की आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ ड्रीम डू कम ट्रू हुआ है। सबको मेहनत करनी चाहिए। अमनजोत ने कहा कि हमें पूरा पंजाब लेने आया है। इससे अधिक मान-सम्मान की बात हमारे क्या ही होगी। फैमिली के बिना हम कुछ नहीं है। उन्होंने काफी सपोर्ट किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा