
मंडी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश में दूरसंचार क्रांति के मसीहा के नाम से मशहूर स्व. पंडित सुख राम की प्रतिमा मंडी में स्थापित करने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इस कड़ी में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं स्व. सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने नगर निगम मंडी के पार्षद द्वारा पंडित सुख राम की प्रतिमा मंडी में स्थापित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होंने प्रेस में जारी वक्तव्य में कहा कि पंडित सुखराम का जीवन हमेशा से संघर्षशील रहा और उन्होंने हमेशा हिमाचल और मंडी के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित रखा। उनकी विकास और रोजगार प्राथमिकता रही है। उन्हें अपने राजनीतिक कार्यकाल में जो भी जिम्मेदारी दी गई, उस मंत्रालय और विभाग के माध्यम से उन्होंने विकास और रोजगार के साधन उत्पन किए। उन्होंने कहा कि दूरसंचार की क्रांति किसी से नहीं छुपी है। पंडित जी ने हर संभव प्रयास केंद्रीय और प्रदेश में मंत्री रहते अपने अधीन रहे मंत्रालयों और विभाग के माध्यम से हिमाचल व मंडी जिला को प्राथमिकता में रख कर कार्य किया। वो चाहे रक्षा मंत्रालय हो,खाद्य आपूर्ति,दूरसंचार या लोक निर्माण विभाग हो, उनके अथाह प्रयासों को हिमाचल प्रदेश का हर नागरिक अच्छे से जानता है। हिमाचल के विकास में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोटली में बहुप्रतीक्षित थौना प्लौन जल विद्युत परियोजना भी स्व. पंडित सुख राम की सोच का नतीजा है। जिसको सदर के विधायक अनिल शर्मा के गंभीर प्रयासों से अब बहुत जल्दी धरातल पर उतरा जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही इस परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर शुरू होगा। आश्रय शर्मा ने कहा कि वो जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिल कर इस थौना प्लौन विद्युत परियोजना का नाम स्व. पंडित सुखराम के नाम पर करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है माननीय मुख्यमंत्री इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे। आश्रय ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा करने पर ही स्व. पंडित सुखराम को हिमाचल की जनता की ओर से सची श्रद्धांजलि हाेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
