
पानीपत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी से चार युवकों ने नुकीला हथियार दिखाकर मोबाइल फोन और बैग लूट लिया। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए सोमवार की रात को चार आरोपी लुटेरों काे गिरफ्तार कर लिया।जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि असंध रोड के पास के रहने वाले दीपक सैनी ने शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर की रात झेलम एक्सप्रेस से दिल्ली से ड्यूटी पूरी कर पानीपत लौट रहे थे।
जैसे ही वह ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म से बाहर निकले तभी सहिल, सैलेस, राहुल और अजित उनके पास आए और रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने दीपक को नुकीला हथियार दिखाकर डराया और उनसे मोबाइल फोन और बैग छीन लिया। वारदात के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए। कर्मचारी ने तुरंत घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी।
पुलिस पूछताछ में चारों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ देर पहले ही एक अन्य यात्री से भी मोबाइल छीना था। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन और बैग बरामद कर लिया गया है। फिलहाल चारों को अदालत में पेश किया है। थाना जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोरों में उत्तर प्रदेश निवासी साहिल, उत्तर प्रदेश निवासी सैलेस, बिहार निवासी राहुल पासवान, उत्तर प्रदेश निवासी अजित, को गिरफ्तार किया है। चारों ही युवक पानीपत की ईदगाह कॉलोनी में किराये पर रहते है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा