CRIME

नूरपुर में दुकानों को आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ।

धर्मशाला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर के अधीन थाना नूरपुर में दर्ज दुकानों में आग लगाने की शिकायत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता गिरधारी लाल पुत्र पोलो राम निवासी गांव जड़ा डाकखाना खैरियां तहसील नुरपुर जिला कांगडा ने मनोज कुमार पुत्र जगजीत कटोच निवासी गांव व डाकखाना नागनी तहसील नूरपुर जिला कांगडा के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में यह मामला दर्ज करवाया था। शिकायतकर्ता ने नागनी में स्थित दुकानों को आरोपी मनोज कुमार द्वारा आग लगाकर नष्ट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस नूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए तथा प्रभावी रूप से जांच प्रारंभ की व तत्परता से कार्य करते हुये साक्ष्य व तथ्यों के आधार पर इस मामले में नामांकित आरोपी मनोज कुमार को बीते दिन ही गिरफतार करने में सफलता हासिल की थी। इस मामले में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर शीघ्र नियंत्रण किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top