CRIME

पिकअप ट्राले में अवैध शराब की खेप, 160 पेटी जब्त

ऊना, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमंडल बंगाणा में थाना प्रभारी रोहित चौधरी के नेतृत्व में अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। सोमवार देर रात पुलिस की टीम ने नाका अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 160 पेटियां (कुल 1920 बोतलें) देसी शराब वीआरवी संत्रा की बरामद की हैं। यह शराब अश्वनी निवासी तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर की पिकअप ट्रॉला से बरामद की गई। आरोपी की उम्र 45 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने मौके पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई देर रात तक चली और पुलिस की चौकसी के चलते आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि उपमंडल बंगाणा में माफिया की कोई जगह नहीं है, चाहे वह शराब माफिया हो, खनन माफिया या अन्य किसी अवैध धंधे में लिप्त व्यक्ति। पुलिस टीम निरंतर इलाके में गश्त कर रही है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी रोहित चौधरी का स्पष्ट कहना है कि अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के साथ न तो कोई समझौता होगा और न ही किसी की सिफारिश सुनी जाएगी।

उन्होंने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब, खनन या अन्य गैरकानूनी कार्यों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बंगाणा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि कानून तोड़ने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं। इंस्पेक्टर रोहित चौधरी की अगुवाई में पुलिस विभाग की यह मुहिम माफियाओं की कमर तोड़ने में निर्णायक साबित हो रही है, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top