Haryana

फरीदाबाद में फाइनेंसर ने खुद को गोली मारी

मृतक राजेन्द्र भड़ाना का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गांव पाली में एक फाइनेंसर ने अवैध हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गोली मारने के पीछे मानसिक परेशानी का कारण बताया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव पाली का रहने वाला राजेन्द्र भड़ाना (40) फाइनेंस का काम करता था। मंगलवार सुबह उसने खुद के पास रखे अवैध हथियार से गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल हालात में उसको इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने गोली मारने के पीछे मासिक परेशानी बताया है, पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, लेकिन इस बात का खुलासा नही हुआ है कि किस कारण को लेकर परेशान था। थाना इंचार्ज रणधीर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक ने जिस हथियार से गोली मारी है, उसका कोई लाईसेंस नही है। पुलिस के मुताबिक मृतक राजेन्द्र भड़ाना मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे ही वापस घर लौटा था, उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। मृतक का बेटा उसको छोडऩे के लिए घर से बाहर गया हुआ था। जैसे ही वह उसको छोडक़र वापस आया, तो देखा कि राजेन्द्र ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top