CRIME

निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरने से बच्चे की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के दरगाह इलाके में निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरने से 9 साल के बच्चे की मंगलवार काे मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के दरगाह इलाके में एक 9 वर्षीय बच्चा प्रिंस शौचालय के लिए बनाए गए गहरे टैंक में गिर गया। इस घटना में बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह खेलते समय घर से लापता हो गया था। उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे तलाश किया। उन्हें नवनिर्मित शौचालय के टैक पर संदेह हुआ। टैंक से करीब 2 फीट पानी निकालने के बाद बच्चा उसके अंदर मिला। परिजनों ने उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार नवनिर्मित शौचालय के टैंक पर सीमेंट का ढक्कन नहीं था, जिसमें 9 फीट गहरा गड्ढा खुला पड़ा था। इसी लापरवाही के कारण प्रिंस उसमें गिर गया। नागरिकों ने नगर पालिका पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। नागरिकों को कहना है कि इससे पूर्व भी 2021 और 2023 में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने शौचालय के टैंक बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ थाना मुरादनगर में शिकायत की है।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top