Uttar Pradesh

जनता से वोट देने का अधिकार भी छीना जा रहा है: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन

बांदा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बांदा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं जनपदीय ज्वलंत समस्याओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए आए दिन कोई न कोई नया मुद्दा उछालती रहती है। कभी सीएए, कभी एनआरसी, कभी पुलवामा तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर अपनी पीठ थपथपाती है।

सिद्दीकी ने कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों की पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हत्या की गई थी। उस समय भारतीय सेना ने साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान से युद्ध किया, किंतु अमेरिकी राष्ट्रपति की युद्धविराम की घोषणा के बाद मोदी सरकार ने सरेन्डर कर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनावों में भारी धांधलियां की जा रही हैं। अनेक मतदाताओं को उनके मतदान अधिकार से वंचित किया जा रहा है। राहुल गांधी ने इसके सबूत आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए, परंतु आयोग ने भाजपा के इशारे पर देशवासियों से झूठ बोला। बिहार चुनाव में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए और अब यही अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।

सिद्दीकी ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे सजग होकर अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं करें। यदि अब भी हम नहीं जागे, तो एक दिन ऐसा आएगा जब जनता से वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा।

पूर्व मंत्री ने कहा कि मंत्री रहते हुए उन्होंने बांदा के विकास के लिए अनेक कार्य किए थे , जैसे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, केन नदी पर तटबंध, रिंग रोड आदि। लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार और जिम्मेदार अधिकारी इन योजनाओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केन नदी के तटबंध पर ध्यान नहीं दिया गया, तो एक दिन बांदा शहर के हजारों मकान जलमग्न हो जाएंगे और अरबों की क्षति होगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं। स्मार्ट मीटर व्यवस्था भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुकी है । विद्युत विभाग मनमाने बिल भेजकर संशोधन के नाम पर धन उगाही कर रहा है। सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में दलितों एवं महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इस दिशा में पूरी तरह विफल है। ऐसी अक्षम सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र न बनने के कारण हजारों बच्चों का स्कूलों में दाखिला रुक गया है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि शहर और गांवों में विशेष कैंप लगाकर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाएं ताकि समय से उनका प्रवेश हो सके।

प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। शहर के साथ-साथ पैलानी क्षेत्र से अंकित साहू एवं बबेरू क्षेत्र के अनेक लोगों ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाॅइन की। उन्हें पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने पार्टी की पट्टिका पहनाकर सम्मानपूर्वक सदस्यता दिलाई।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top