Madhya Pradesh

मप्रः राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ गाया “वंदे मातरम्”

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ गाया “वंदे मातरम्”

– राष्ट्रीय गीत की 150वी वर्षगांठ पर राजभवन में हुआ आयोजन

भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार को भोपाल स्थित राजभवन के बैंक्वेट हॉल में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन किया।

राज्यपाल पटेल ने आज़ादी के संघर्ष, बलिदान और प्रेरणा के प्रतीक श्री बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्र गीत वंदे मातरम् की वर्षगांठ की सभी को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, जनजातीय प्रकोष्ठ की सचिव मीनाक्षी सिंह सहित राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी ने राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया।

(Udaipur Kiran) तोमर