Madhya Pradesh

सिंगरौली: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दादी-नाती को मारी टक्कर, दादी की मौत, नाती गंभीर

तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दादी-नाती को मारी टक्कर

सिंगरौली, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ा खाड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दादी-नाती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। माड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियाें ने कहा कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और वाहन मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई। 65 साल की बुजुर्ग सुखदेवी शाह अपने नाती रमेश शाह के साथ इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी। इस दाैरान अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रेलर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में सुखदेवी शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहे रमेश शाह को गंभीर चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर काफी तेज गति से चल रहा था और अचानक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल रमेश शाह को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने परिवहन वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोयला और परिवहन वाहनों की बेतहाशा गति आए दिन लोगों की जान ले रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा।

ग्रामीणों ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने और आरोपी ड्राइवर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर बधोरा चौकी प्रभारी बी.एल. बंसल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

चौती प्रभारी बंसल ने कहा कि ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण ट्रेलर की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रेलर को कुछ दूरी पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे