Madhya Pradesh

अनूपपुर: राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम्’’ की 150वीं वर्षगांठ पर सामूहिक वंदेमातरम् गीत का किया गया गायन

सामूहिक वंदेमातरम् गीत का गायन
सीधा प्रसारण के माध्यम से राष्ट्रीय गीत‘‘वंदे मातरम्’’पर केन्द्रित नाद एकम् काे देखते हुए

अनूपपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम्’’की भूमिका के 150वीं वर्षगांठ व इसकी स्थायी सांस्कृतिक विरासत के महत्व को वर्षभर विविध गतिविधियों के दृष्टिगत राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम्’’ की 150वीं वर्षगांठ के शुभारंभ अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) प्रांगण में राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम्’’का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल, जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मिकी राठौर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

वंदे मातरम् स्मारक सिक्का व डाक टिकट का प्रधानमंत्री जी ने किया विमोचन

मां भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिक वंदे मातरम् गीत के सामूहिक गायन के पश्चात् कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में भारत सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरणोत्सव समारोह में स्मारक सिक्का तथा स्मारक डाक टिकट का विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वंदे मातरम् पर आधारित भारत सरकार के संस्कृति विभाग की वेबसाइट का शुभारंभ रिमोट की बटन दबाकर किया।

वंदे मातरम्-नाद एकम्, रूप अनेक की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

नई दिल्ली से सीधा प्रसारण के माध्यम से राष्ट्रीय गीत‘‘वंदे मातरम्’’पर केन्द्रित नाद एकम्, रूप अनेक की देशभक्ति और आध्यात्मिक व सांस्कृति प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला