
हिसार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकारपुर की
11वीं में 12वीं कक्षा की छात्राओं ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित महिला थाने का शैक्षणिक
भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्राओं ने महिला थाने के कामकाज, महिला सुरक्षा
संबंधी कानूनों और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
इस दौरान छात्राओं ने मंगलवार काे थाने के शिकायत कक्ष, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और कार्यालय
का दौरा कराया। उन्होंने प्रत्येक अनुभाग के कार्यों और महत्व के बारे में बताया। डीएसपी
तनुज शर्मा, थाना प्रभारी सुलेखा व जिला वूमेन एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर बबीता चौधरी
ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं महिलाओं
से संबंधित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ और अपहरण आदि की शिकायतों
को दर्ज करने और उन पर कार्रवाई के बारे भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं
से कहा कि अपनी बात कहने से कभी डरना नहीं चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार श्योराण
ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस दौरान
गजेंद्र, पूनम, बबीता मलिक, सुमन देवी, संदीप आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर