
सिरसा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने महिला की अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने के मामले में एक युवक को राजस्थान के गंगानगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दर्शन देवी ने मंगलवार को बताया कि पीडि़त महिला ने पुलिस मेंं शिकायत दी थी कि आरोपी जुगल सिंह उर्फ राजवर्मा निवासी जिला गंगानगर (राजस्थान) ने उसे बातचीत के बहाने अपने झांसे में लेकर उसकी निजी वीडियो बनाई और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।
पीडि़ता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी। महिला की शिकायत के आधार पर महिला थाना सिरसा में 26 अक्टूबर को अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान महिला थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जुगल सिंह उर्फ राजवर्मा निवासीजिला गंगानगर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है, जिसमें अश्लील वीडियो और ग्रुप चैट मिले हैं। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के उपरांत आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
इसके अलावा पुलिस ने चेक बांउस मामले में वांछित भगौड़ा जगदीश कुमार निवासी सिरसा को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत सिविल लाइन थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा आरोपी व्यक्ति को बार-बार नोटिस देने के बाद भी आरोपी अदालत से हाजिर नहीं हुआ। अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा आरोपी को पीओ घोषित किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में बीएनएस की धारा 209 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की गई थी। पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव बिज्जुवाली सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया है, जंहा से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma