CRIME

दुकानदार व ग्राहक के बीच संघर्ष में गर्म तेल से पांच झुलसे, स्थिति नाजुक रजौली

अस्पताल में जांच करती पुलिस

नवादा,28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बीच बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के सामने एक लिट्टी के दुकान में मंगलवार को दुकानदार और ग्राहक में सब्जी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। दुकानदार का जहां सर फट गया ,वहीं गर्म तेल फेके जाने से चार ग्राहक झुलस गए ।दुकानदार भी गर्म तेल से जला है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों से अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई।घायलों को परिजनों की मदद से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया।

अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. गजेन्द्र कुमार ने बताया कि घायल दुकानदार की महसई मोहल्ला निवासी छोटेलाल साव के पुत्र रोहित कुमार है।दुकानदार के सिर में 9 टांके पड़े हैं और शरीर भी गर्म तेल से झुलसा हुआ है। उपरटंडा निवासी स्व. श्रवण कुमार के पुत्र राहुल कुमार,राजेश साव के पुत्र मोहित कुमार,नरेश प्रसाद के पुत्र छोटू कुमार एवं मौजी साव के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार भी गर्म तेल के कारण झुलस गया है।सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।

अस्पताल परिसर में मौजूद घायल दुकानदार ने कहा कि वे अपनी दुकान में सुबह लिट्टी और दोपहर में समोसा बेचा करते हैं।मंगलवार को उपरटंडा के राहुल कुमार अपने दोस्त के साथ लिट्टी लेने आए।दुकान से 24 लिट्टी और सब्जी पैक करके देने के बाद और सब्जी मांगे,जिसे दिया गया।इसी दौरान और सब्जी मांगने पर दुकानदार ने मना कर दिया।इससे दुकानदार और ग्राहक के बीच नोंकझोंक होने लगा।ग्राहक ने अपने दोस्तों को कॉल करके बुलाया और दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी।

दुकानदार ने कहा कि वह दुकान में अकेले था और उसके दुकान के आगे 25 से 30 लड़के झगड़ा कर रहे थे।इसी बीच मारपीट में दुकानदार का सिर फट गया और दुकान में रखे गर्म तेल की कढ़ाई से दुकानदार समेत चार लोग झुलस गए। घायलों से घटना के बारे में पूछताछ करने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।मारपीट की सूचना पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई अरविंद पासवान और एएसआई अमित कुमार वर्मा के साथ अस्पताल पहुंचे।घायल दुकानदार और ग्राहकों से बातचीत किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार और ग्राहक के द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।दोनों पक्षों से घायल लोगों को इलाज हेतु नवादा भेजा गया है।आवेदन मिलने पर पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई करेगी। नवादा सदर अस्पताल से घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top