WORLD

केन्या विमान दुर्घटना: 12 लोगों के मारे जाने की आशंका

नैरोबी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

केन्या के क्वाले क्षेत्र में मंगलवार काे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें विमान में सवार सभी 12 लाेगाें के मारे जाने की आशंका है।

देश के नागरिक विमानन प्राधिकरण (केसीएए) के मुताबिक यह हादसा केन्या के तटीय इलाके में हुआ, जहां विमान डियानी से किचवा टेम्बो जा रहा था।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विमान एक छोटा ‘सेस्ना कारवां’ था, जो पर्यटकों को मसाई मारा सफारी रिजर्व ले जा रहा था। दुर्घटना के समय विमान में पायलट सहित 12 लोग सवार थे।

इस बीच राहत एवं बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकें हैं। दुर्घटना के कारणों तथा हताहताें की वास्तविक संख्या पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।

जांच में मौसम या फिर विमान में तकनीकी खराबी हाेने के कारणाें की पड़ताल भी की जाएगी।

केसीएए ने कहा, “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की पुष्टि करते हैं। जांच टीम मौके पर है और प्रारंभिक रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।”

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सभी 12 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। विमान मोम्बासा एअर सर्विसेज का था।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top