CRIME

डकैती की योजना बनाते हरियाणा के सांसी गैंग के पांच बदमाश दबोचे

डकैती की योजना बनाते हरियाणा के सांसी गैंग के पांच सदस्य साजो सामान के साथ दबोचे

बीकानेर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हांसी (हरियाणा) के सांसी गैंग के पांच बदमाशों को नक़ब व साजो सामान के साथ दबोचा है।

एएसपी सिटी साैरभ तिवाड़ी ने बताया कि गत मध्य रात्रि बीकानेर शहर में डकैती की बड़ी योजना बनाते डूंगर काॅलेज के पीछे व पी. पार्क के पास 5 सांसी गैंग के हरियाणा निवासी अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया गया। इनके पास से डकैती में काम आने वाले नकब, मिर्च पाउडर, रस्से, दस्ताने, सरिये, हथौड़े, ताले तोड़ने के कट्टर इत्यादि बरामद हुए हैं। तिवाड़ी के अनुसार पुलिस की मुस्तैद गश्त व्यवस्था से एक बड़ी डकैती की घटना होने से बच गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top