Maharashtra

जनता का विश्वास और समर्थन ही हमारी असली ताकत है: स्नेहा दुबे-पंडित

उद्घाटन के अवसर पर नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया।

– वसई में विभिन्न सड़क कार्यों का विधायक ने किया उद्घाटन

मुंबई, 7 नवंबर, (Udaipur Kiran) । वसई विधानसभा क्षेत्र और बोईसर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की अत्यंत दयनीय स्थिति से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर इन सड़कों की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृत करने और मनपा आयुक्त को इन कार्यों को तुरंत करने का आदेश देने का अनुरोध किया था। विधायक की इस मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने वसई-विरार मनपा आयुक्त को इस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मनपा आयुक्त ने इन आदेशों का पालन करते हुए वसई तालुका की 14 महत्वपूर्ण सड़कों के कंक्रीटीकरण और डामरीकरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू की और मुख्यमंत्री सचिवालय को सूचित किया। इन कार्यों की निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद मनपा ने संबंधित कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिए हैं और इन 14 कार्यों में से 3 कार्यों का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को विधायक स्नेहा दुबे-पंडित के हाथों से किया गया, जबकि शेष 11 कार्य अगले कुछ दिनों में शुरू किए जाएंगे।उद्घाटन के अवसर पर वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित के साथ बोईसर के विधायक विलास तरे, वसई विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति (जी) के सहायक आयुक्त निलेश म्हात्रे, प्रभाग समिति (एच) की सहायक आयुक्त संगीता घाडीगावकर, भाजपा वसई विरार शहर जिला महासचिव बिजेंद्र कुमार, जिला सचिव प्रवीण गावडे, वसई पूर्व वालीव मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत वाघमारे, वसई पूर्व दक्षिण मंडल अध्यक्ष उदय शेट्टी, वसई रोड मंडल अध्यक्ष महेश सरवणकर, धरेंद्र कुलकर्णी, किरण पवार, श्रीमती विमल वैष्णव, दीपक शर्मा, महानगरपालिका के अधिकारी, अभियंता, कर्मचारी सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर विधायक स्नेहा-दुबे पंडित ने कहा कि हम वसई विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारा प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं, अच्छी सड़कें, स्वच्छता और सुरक्षा प्रदान करना है। जनता का विश्वास और समर्थन ही हमारी असली ताकत है। उन्होंने आगे कहा कि वसई का विकास केवल बुनियादी ढांचे की यात्रा नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की यात्रा भी है। इस यात्रा में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

(Udaipur Kiran) / कुमार