Assam

कैंसर जागरूकता और आधुनिक उपचार सुविधाओं पर सरकार का विशेष ध्यान : मुख्यमंत्री

Image shared by Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma.

गुवाहाटी, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि हमारे देश में हर वर्ष कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है, ताकि इस रोग की रोकथाम, प्रारंभिक पहचान और उपचार के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने साेशल मीडिया फेसबुक पर कहा कि असम सरकार केवल जागरूकता तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में कैंसर मरीजों को बेहतर और अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि “राज्य में आधुनिक ढांचे से सुसज्जित कई कैंसर अस्पतालों की स्थापना की गई है, जहां मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण उपचार की व्यवस्था की गई है।”

डॉ. सरमा ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है – असम का हर मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर खुशी की मुस्कान बिखेरे। सभी स्वस्थ रहें, यही हमारी कामना है।

———

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश