
रायपुर 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह इलेक्ट्राॅनिक कार ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक काे पीछे से टक्कर मार दी । दुर्घटना में युवक की माैके पर ही माैत हाे गई। हादसे के बाद गुस्साये आस-पास ओ लाेगाें ने कार चालक काे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विधानसभा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेकारी के पास आज सुबह माेटरसाइकिल सवार युवक काे इलेक्ट्राॅनिक कार ने पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में युवक की माैके पर ही माैत हाे गई। इसके बाद ग्रामीणाें ने कार चालक काे घेरकर पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस काे दी। माैके पर पहुंचे पुलिस ने आराेपित कार चालक काे गिरफ्तार कर शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक युवक की पहचान एवं आगे की कार्रवाई में जुटी है। —————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल